Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुंजायमान आसमां अर्द्ध रात्रि को होगा सन्नाटे भ

गुंजायमान आसमां 
अर्द्ध रात्रि को होगा 

सन्नाटे भी होंगे साथ ...!!!! कान्हा आने वाले हैं पर इस बार ख़ामोशियों के साये में ...

कान्हा के जन्म के समय हमारे यहाँ इक्कीस तोपों की सलामी देकर  कान्हा का स्वागत करते हैं  

इस बार भी तोपों की आवाजें तो होगी लेकिन लोगों का हुजूम नहीं है ... हर तरफ़ बस सन्नाटे पसरे हैं ...

हर साल जो जन्माष्टमी का माहौल रहता है वो  इस बार नहीं .... 🙁
गुंजायमान आसमां 
अर्द्ध रात्रि को होगा 

सन्नाटे भी होंगे साथ ...!!!! कान्हा आने वाले हैं पर इस बार ख़ामोशियों के साये में ...

कान्हा के जन्म के समय हमारे यहाँ इक्कीस तोपों की सलामी देकर  कान्हा का स्वागत करते हैं  

इस बार भी तोपों की आवाजें तो होगी लेकिन लोगों का हुजूम नहीं है ... हर तरफ़ बस सन्नाटे पसरे हैं ...

हर साल जो जन्माष्टमी का माहौल रहता है वो  इस बार नहीं .... 🙁