हमारे उस रूमाल पर तो तुम्हारी, लिप्स्टिक का निशान आज भी है........ तुमको देखने के लिए तो हमारा, ये दिल बेहद परेशान आज भी है......... तुम जो अक्सर कहती थीं हमारी, प्यार की निशानी है तुम्हारे पास........... हमारे दिल की दीवारों पर तुम्हारी, सभी तस्वीर मेरी जान आज भी है........ ©Poet Maddy हमारे उस रूमाल पर तो तुम्हारी, लिप्स्टिक का निशान आज भी है........ #Handkerchief#LipstickMark#Heart#Trouble#Sign#Love#Wall#Pictures#Life.........