हम चाहे ना चाहे हमारे ख्यालों में हर पल बस तुम ही समाए रहते हो, हम याद करें चाहे किसी को भी हर पल यादों में तुम ही आते रहते हो। जिंदगी के हर एक पल में तुम हमारे साथ रहो बस इतनी सी ख्वाहिश है, खुदा का करम बना रहे हम पर बस इतनी छोटी सी ही फरमाइश है। तेरे साथ एक पल बिता कर यह लगता है कि अपनी जिंदगी गुजार दी है, तेरी चाहत के लिए तो हमने खुद की नजरों में खुद की हस्ती मिटा दी है। तुम चाहो ना चाहो तेरी चाहत से बढ़कर मेरे लिए दुनिया में कुछ भी नहीं है, तू है तो मैं हूँ तुझसे जुड़ा है वजूद मेरा तेरे बिना तो हम कुछ भी नहीं हैं। जिंदगी में हर ख्वाहिश से पहले मेरे दिल ने तेरी चाहत की ख्वाहिश की है, हर मन्नत हर दुआ में अपने खुदा से हमने बस तेरे प्यार की गुजारिश की है। ♥️ Challenge-986 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।