काबिज़ हो गया है वो होश-ओ-हवास पर इस क़दर इश्क़ हुआ है या है चंद लम्हों की गुफ़्तार का असर.. ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुफ़्तार" "guftaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बातचीत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है speech, discourse, conversation. अब तक आप अपनी रचनाओं में बातचीत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुफ़्तार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तासीर है तक़रीर में उस शोख़ की इतनी ख़ामोश हुईं बुलबुलें गुफ़्तार के ऊपर