Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी इक झलक से उदासी को हम हंसाने लगे मोहोब्बत में

तेरी इक झलक से
उदासी को हम हंसाने लगे
मोहोब्बत में खुद को 
खुद ही आजमाने लगे
फिर मोहोब्बत का गुलशन
बनाते बनाते ज़माने लगे
कमबख्त फूल तुम्हारे हो गए
और कांटे,, हमें सताने लगे

©@YahanZazbaatBikteHai..
  #poietrymonth