Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं किया किसी ने धोखा पर सबको यकीन दिया मैंने

नहीं किया किसी ने धोखा 
पर सबको यकीन दिया मैंने

 मैं लड़का बहुत अच्छा नहीं हूँ 
सबको दिखा दिया मैंने 

लगता है लोगों को मैं उदास रहता हूँ हर वक़्त 
हँसता हुआ चेहरा सबको दिखा दिया मैंने 

कब तक रोटा एक ही गम को लेकर मैं 
घाव भरना था , नया ज़ख्म खुद को दिया मैंने 

वो किसी और की होती है तो होने दो 
खुशी है मुझे मोहब्बत में धोखा नहीं दिया मैंने
 
रात कितनी भी गहरी हुई या यादों ने गला दबाया मेरा
 कभी शराब सहारा नहीं लिया मैंने

 न किसी से मोहब्बत है न नफ़रत , न खोने का डर है न चाहत है , 
अपने हर झूठ पर सबको यकीन दिला दिया मैंने Priyanka Priyanka OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Saquib Javed Jayanta Kumar Dansana Babita
नहीं किया किसी ने धोखा 
पर सबको यकीन दिया मैंने

 मैं लड़का बहुत अच्छा नहीं हूँ 
सबको दिखा दिया मैंने 

लगता है लोगों को मैं उदास रहता हूँ हर वक़्त 
हँसता हुआ चेहरा सबको दिखा दिया मैंने 

कब तक रोटा एक ही गम को लेकर मैं 
घाव भरना था , नया ज़ख्म खुद को दिया मैंने 

वो किसी और की होती है तो होने दो 
खुशी है मुझे मोहब्बत में धोखा नहीं दिया मैंने
 
रात कितनी भी गहरी हुई या यादों ने गला दबाया मेरा
 कभी शराब सहारा नहीं लिया मैंने

 न किसी से मोहब्बत है न नफ़रत , न खोने का डर है न चाहत है , 
अपने हर झूठ पर सबको यकीन दिला दिया मैंने Priyanka Priyanka OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Saquib Javed Jayanta Kumar Dansana Babita