जब मेरी नज़रों से अपनी निगाहें मिलाती है वो, अपनी अदाओं से मेरे दिल में उतर जाती है वो........ तब तो ग़ज़लें भी मेरी ज़बान से निकलती नहीं, जब महफ़िल में मुझे देखकर मुस्कुराती है वो.......... ©Poet Maddy जब मेरी नज़रों से अपनी निगाहें मिलाती है वो, अपनी अदाओं से मेरे दिल में उतर जाती है वो........ #Look#Eyes#Enter#Heart#Style#Gazal#Tongue#Smile#Gathering..........