Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्यालों में पालना, स्पर्श के लिए तरसना, तेरी मौज

ख्यालों में पालना, 
स्पर्श के लिए तरसना, 
तेरी मौजूदगी का एहसास कर पाना,  
तेरे लिए ख्वाब बुनना, 
तेरी हरकतों को महसूस करना, 
इंतज़ार बस इंतजार करना,

माना, कोख से नहीं जुड़े हम, 
पल-प्रतिपल तेरे एहसास को भी नहीं जी पाया, 
नौकरी तो कभी दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो पाया, 
पर 9 महिने मैंने भी तुझे अपने ख्यालों में पाला है... 

                                                  औलाद के लिए, 
                                                  बाप का खत! 

 #father #birth #aulad #fatherlove #quote #ehsas
ख्यालों में पालना, 
स्पर्श के लिए तरसना, 
तेरी मौजूदगी का एहसास कर पाना,  
तेरे लिए ख्वाब बुनना, 
तेरी हरकतों को महसूस करना, 
इंतज़ार बस इंतजार करना,

माना, कोख से नहीं जुड़े हम, 
पल-प्रतिपल तेरे एहसास को भी नहीं जी पाया, 
नौकरी तो कभी दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो पाया, 
पर 9 महिने मैंने भी तुझे अपने ख्यालों में पाला है... 

                                                  औलाद के लिए, 
                                                  बाप का खत! 

 #father #birth #aulad #fatherlove #quote #ehsas