❤ ये मेरी जिंदगी है ❤ मुझे खुद से चलना है, मुझे तुम ना चलाओ। मुझे क्या बनना है, वो तुम मुझे ना सिखाओ। मै ज्यादा बड़ा ना बन पाऊं, पर खुद को खुश रख सकूँ ऐसा जरुर बन जाऊंगा, ये मेरी जिंदगी है, मुझे तुम जीना ना सिखाओ।। -🔥शौरभ कुमार झा🔥 ये मेरी जिंदगी है #mylife #mydreams #mygoals #pressure #shaurabhjha