Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफ़र कर रही हो तुम अच्छे से करना ज़िन्दगी में हमेश

सफ़र कर रही हो तुम अच्छे से करना
ज़िन्दगी में हमेशा ही खुश रहना
ठंड लगे तो राज़ाई ओड लेना
चुपके चुपके से चांद को भी देख लेना 
चांदनी रात का सफ़र है सुहाने सफ़र का मजा लेना 
गर ख्याल आया उसका तो ना आने देना उसको पूरी तरह भूल देना
हो सकता है वो देखने आए सुबह के वक़्त तुम्हे लेकिन तुम उसकी तरफ ज़रा भी ना देखना 
गर मर भी जाए वो तो उसकी खबर ना लेना
आंखो में उसके नाम के आंसू बिल्कुल भी ना आने देना 
हो सकता हैं पड़ता हो वो दुआए तुम्हारे नाम की पर इस बात को अपने ज़हन मे ना आने देना
सफ़र कर रही हो तुम ज़िन्दगी का अच्छे से करना
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहना सफ़र ज़िन्दगी का
सफ़र कर रही हो तुम अच्छे से करना
ज़िन्दगी में हमेशा ही खुश रहना
ठंड लगे तो राज़ाई ओड लेना
चुपके चुपके से चांद को भी देख लेना 
चांदनी रात का सफ़र है सुहाने सफ़र का मजा लेना 
गर ख्याल आया उसका तो ना आने देना उसको पूरी तरह भूल देना
हो सकता है वो देखने आए सुबह के वक़्त तुम्हे लेकिन तुम उसकी तरफ ज़रा भी ना देखना 
गर मर भी जाए वो तो उसकी खबर ना लेना
आंखो में उसके नाम के आंसू बिल्कुल भी ना आने देना 
हो सकता हैं पड़ता हो वो दुआए तुम्हारे नाम की पर इस बात को अपने ज़हन मे ना आने देना
सफ़र कर रही हो तुम ज़िन्दगी का अच्छे से करना
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहना सफ़र ज़िन्दगी का