एक पुरानी कहावत तो सबने सुनी होगी जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काज़ी लेकिन ये बस आज के समय में समाज में केवल कहने की बात हो गई है। यहां मियां बीवी की हां से पहले घरवालों की हां फिर उनके रिश्तेदारों की हां और सबसे ज्यादा उनके समाज की हां ज़रूरी है।। _सती ©sati #ओपिनियन opinion of marriage