सावन आया सावन आया रंग बिरंगे छाते लाया इंद्रधनुष का पुल बनाकर आसमां धरती से मिलने आया.. स्कूलों की हो गयी छुट्टी जब अखबार ये पैगाम लाया मोंटू पिंकी सोनी राजू सबने घर में उधम मचाया.. दोस्त गए मिल झूम उठे दिल कागज की नावों को सबने पानी में फिर खूब बहाया.. छपक-छपक चली पिचकारियां सावन मस्ती का मौसम लाया भीग-भीग कर बारिशों में सबने माँ को बहुत सताया.. -KaushalAlmora बच्चों को समर्पित एक प्रयास.. #सावन #बचपन #छुट्टीकादिन #yqdidi #yqbaba #childhood