मौन रहने पर भी जो मेरी चीख सुनले, ऐसे यार चाहिए। बेइंतेहा मोहबत नहीं, मुझे तो बस उस यार का प्यार चाहिए। अगले नुक्कड़ तक साथ चलते हुए होने वाली बात चाहिए। मुझे बड़ी महफ़िल नहीं, बस सितारों के नीचे बात करते हुए गुसर जाए ऐसी रात और यारों का साथ चाहिए। #मेरीचाहत #mohabbat #saath #pyaar #yaar #rishwrites