Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोज़ की तरह बाबूजी हाथ में चाय की प्याली लिए अख़बा

रोज़ की तरह बाबूजी हाथ में चाय की प्याली लिए अख़बार का इंतजार कर रहे थे तभी कल हुआ पूरा वाकया उनके आंखों के आगे घूम गया
कि कैसे उन्ही की औलाद  ने उन्हें सारी बातों का जिम्मेवार बना डाला था उस बेटे ने जिनके लिए उन्होंने और Mrs Smith ने अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी थी।
उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आख़िर उनसे गलती कहां हुई बार बार उन्हें अपनी ही दी तरबीयत पे शक हो रहा था।
बहू को बेटी बनाने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं बक्शी पर फ़िर भी अपने ख़ून से बेइज्जत होना कैसे भुल पाते वो.......
    चुप चाप से चाय का प्याला वापिस रख Mrs Smith को साथ लेकर बेटे बहू के पास गए और कहा बेटा कल हुई गलती फिर से नही दोहराई जाएगी और हमे हो सके तो माफ़ कर देना कह वहा से बाहर निकल आए
   पर उन्होंने गलती मानी किस बात की ये बात बेटे बहू को ही अंदर ही अंदर खाए जा रही थी..........
      (PART-1 अपनों का साथ ) #unframed

©Adv Sakshi Nimbriya APNO KA SATH(part-1)
#unframed #story #Family #apnokasath
रोज़ की तरह बाबूजी हाथ में चाय की प्याली लिए अख़बार का इंतजार कर रहे थे तभी कल हुआ पूरा वाकया उनके आंखों के आगे घूम गया
कि कैसे उन्ही की औलाद  ने उन्हें सारी बातों का जिम्मेवार बना डाला था उस बेटे ने जिनके लिए उन्होंने और Mrs Smith ने अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी थी।
उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आख़िर उनसे गलती कहां हुई बार बार उन्हें अपनी ही दी तरबीयत पे शक हो रहा था।
बहू को बेटी बनाने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं बक्शी पर फ़िर भी अपने ख़ून से बेइज्जत होना कैसे भुल पाते वो.......
    चुप चाप से चाय का प्याला वापिस रख Mrs Smith को साथ लेकर बेटे बहू के पास गए और कहा बेटा कल हुई गलती फिर से नही दोहराई जाएगी और हमे हो सके तो माफ़ कर देना कह वहा से बाहर निकल आए
   पर उन्होंने गलती मानी किस बात की ये बात बेटे बहू को ही अंदर ही अंदर खाए जा रही थी..........
      (PART-1 अपनों का साथ ) #unframed

©Adv Sakshi Nimbriya APNO KA SATH(part-1)
#unframed #story #Family #apnokasath
advsakshinimbriy4848

Adv Nimbriya

Bronze Star
New Creator