Nojoto: Largest Storytelling Platform

खो गया वो बचपन, खो गई वो कागज की कश्ती, आ गई जवानी

खो गया वो बचपन, खो गई वो कागज की कश्ती,
आ गई जवानी,बहुत पीछे छूट गई वो मस्ती,
अब जीवन मे झंझट हजार हैं,
बस लगा यहाँ व्यस्तता का बाज़ार हैं,
प्रतिस्पर्धा की दौड़ में, न तीज हैं न त्योहार हैं
सब किसी न  किसी को पाने की ऊहापोह में लगे हैं,
न मिलता यहाँ किसी को इच्छानुसार ,
बस बेवज़ह की भागदौड़ में लगे हैं,
गहरा समुद्र हैं क्या खोजा जाये,
क़िस्मत वाले है जिन्हें ये मोती मिल जाये ।
 #Kazag #kashti #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #collabwithme 
Poem of the month competition .....
🐥 इस प्रतियोगिता में आपको हर रविवार को ही title/topic दिया जायेगा ।

🐥 collaboration का समय सुबह 10:30am से 11:30pm बजे है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को प्रशंसापत्र प्रमाणपत्र मिलेगा .(poem of the month).
खो गया वो बचपन, खो गई वो कागज की कश्ती,
आ गई जवानी,बहुत पीछे छूट गई वो मस्ती,
अब जीवन मे झंझट हजार हैं,
बस लगा यहाँ व्यस्तता का बाज़ार हैं,
प्रतिस्पर्धा की दौड़ में, न तीज हैं न त्योहार हैं
सब किसी न  किसी को पाने की ऊहापोह में लगे हैं,
न मिलता यहाँ किसी को इच्छानुसार ,
बस बेवज़ह की भागदौड़ में लगे हैं,
गहरा समुद्र हैं क्या खोजा जाये,
क़िस्मत वाले है जिन्हें ये मोती मिल जाये ।
 #Kazag #kashti #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #collabwithme 
Poem of the month competition .....
🐥 इस प्रतियोगिता में आपको हर रविवार को ही title/topic दिया जायेगा ।

🐥 collaboration का समय सुबह 10:30am से 11:30pm बजे है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को प्रशंसापत्र प्रमाणपत्र मिलेगा .(poem of the month).