Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलविदा... प्रेम ❤️ (भारी दिल से, आँखों में आँसू लि

अलविदा... प्रेम ❤️ (भारी दिल से, आँखों में आँसू लिए उसने कहा)
"सुनो साहेब...
तुम जा तो रहे हो न, मगर एक वजह तो दे देते, मुझे यूं अकेले तड़पते छोड़ जाने की...."

( अपने कांपते हाथों से, उसके हाथों को पकड़कर चूमते हुए....)
" अरी ओ साहिबा.... मजबूरी की जंजीरों में जकड़ा मैं, काश... कोई वजह ही तुम्हें दे पाता... ! काश आज मैं तुम्हें ये आँसू देने की वजाय ये तुम्हारे आँसू पौंछ पाता...!"

(जोरों से सुबकियाँ लेते हुए उसने पूछा)
अलविदा... प्रेम ❤️ (भारी दिल से, आँखों में आँसू लिए उसने कहा)
"सुनो साहेब...
तुम जा तो रहे हो न, मगर एक वजह तो दे देते, मुझे यूं अकेले तड़पते छोड़ जाने की...."

( अपने कांपते हाथों से, उसके हाथों को पकड़कर चूमते हुए....)
" अरी ओ साहिबा.... मजबूरी की जंजीरों में जकड़ा मैं, काश... कोई वजह ही तुम्हें दे पाता... ! काश आज मैं तुम्हें ये आँसू देने की वजाय ये तुम्हारे आँसू पौंछ पाता...!"

(जोरों से सुबकियाँ लेते हुए उसने पूछा)