Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर उसने ये कह कर बात ख़त्म कर दी की "अब मुझे उनसे

फिर उसने ये कह कर बात ख़त्म कर दी की
"अब मुझे उनसे मोहब्बत हो गयी है ।"

          तब से मुस्कुराते हुए बस ये सोच रहा हूं मैं,
की आखिर एक बार किसी को मोहब्बत 
देने के बाद, जीवन में दोबारा मोहब्बत 
का एक कतरा भी शेष बच पाता है 
किसी को देने के लिए ?

         यदी नहीं तो फिर तुम मोहब्बत के 
नाम पर आखिर क्या परोस रही हो,

         और यदी हां तो फिर तुम्हारे पास 
बावजूद मुझे देने के, मोहब्बत कैसे बच गयी ?
.
.
.
मेरे पास तो मैं स्वयं भी नहीं बचा। #nagvendrasharma #nightthoughts #afteryou #रातकाअफ़साना #ईश्वर_सिगरेट_और_मैं #तन्हाई #कुछजज्बातजहरकेसाथ #अहसास
फिर उसने ये कह कर बात ख़त्म कर दी की
"अब मुझे उनसे मोहब्बत हो गयी है ।"

          तब से मुस्कुराते हुए बस ये सोच रहा हूं मैं,
की आखिर एक बार किसी को मोहब्बत 
देने के बाद, जीवन में दोबारा मोहब्बत 
का एक कतरा भी शेष बच पाता है 
किसी को देने के लिए ?

         यदी नहीं तो फिर तुम मोहब्बत के 
नाम पर आखिर क्या परोस रही हो,

         और यदी हां तो फिर तुम्हारे पास 
बावजूद मुझे देने के, मोहब्बत कैसे बच गयी ?
.
.
.
मेरे पास तो मैं स्वयं भी नहीं बचा। #nagvendrasharma #nightthoughts #afteryou #रातकाअफ़साना #ईश्वर_सिगरेट_और_मैं #तन्हाई #कुछजज्बातजहरकेसाथ #अहसास