Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी जीने का सलीका आज ही आया है आज ही शरमाता हुआ

जिंदगी जीने का सलीका आज ही आया है आज ही शरमाता हुआ गुलाब मेरे बगीचे में खेल कर कर बाहर आया है 
सोचा करती थी मैं अक्सर अपने गम
 आज ही गुलाब को मैंने कांटों से घिरा पाया है 
जिंदगी जीने का सलीका आज ही समझ में आया है 
कांटों से गिरा हुआ भी 
 अपनी महक  महक आता है
 कांटों के होते हुए भी हमेशा हंसता ही नजर आता है
आज ही मुझे भी दुख में हंसना आया है जिंदगी का सलीका आज ही समझ आया है

©Sonia Lath जिंदगी जीने का सलीका

#sharaiy
जिंदगी जीने का सलीका आज ही आया है आज ही शरमाता हुआ गुलाब मेरे बगीचे में खेल कर कर बाहर आया है 
सोचा करती थी मैं अक्सर अपने गम
 आज ही गुलाब को मैंने कांटों से घिरा पाया है 
जिंदगी जीने का सलीका आज ही समझ में आया है 
कांटों से गिरा हुआ भी 
 अपनी महक  महक आता है
 कांटों के होते हुए भी हमेशा हंसता ही नजर आता है
आज ही मुझे भी दुख में हंसना आया है जिंदगी का सलीका आज ही समझ आया है

©Sonia Lath जिंदगी जीने का सलीका

#sharaiy
sonialath7783

Sonia Lath

New Creator