मैं पसंद नहीं अगर तो इतना वक्त क्यों बिताते हो, मैं औरों से अलग नहीं तो सिर्फ़ मुझको क्यों सताते हो, रिश्तों में नहीं बंधना अगर तो इतना हक़ क्यों जताते हो, फर्क नहीं पड़ता मेरे फैसलों से तो मुझसे उम्मीद क्यों लगाते हो, डरते नहीं मुझे खोने से अगर तो बेवजह फ़िक्र क्यों दिखाते हो। ©Prem_pyare #cycle #pasand_aae_to_like_and_follow_me_guys