आज तूफान आया था घर के बरामदे मेँ उजड़ गया तिनकों का महल एक ही झोंके मेँ उस चिड़िया की आवाज़ आज ना सुनायी दी कई दिनो से शायद फिर से जूट गयी बेचारी सब सँवारने मेँ बनते बिगड़ते हौंसले से बना फिर वो घोंसला पर किसी को ना दिखा चिड़िया का वो टूटता पंख नीला अब कैसे वो उड़े नील गगन में जहाँ बसते थे उसके अरमान ! सबर का इम्तिहान उसने भी दिया बचा लिया घरौंदा… मगर कुर्बान ख़ुद को किया -a tale_for_u✍️✍️ #ghosla #Nojotohindi #nojoto