Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर क्या फायदा किस से कहें हाल देश का उनसे जो थाली

पर क्या फायदा
किस से कहें
हाल देश का
उनसे जो थाली पीटते हैं
बिना सोचे समझे
या उनसे जो नफरत घोलते हैं
सो समझ के
या उनसे जो खाने पर टोकते हैं
जानते बूझते
या उनसे जो प्यार को रोकते हैं
अपनी कुंठा के चलते
या जो इंसान को धर्म से तोलते हैंं
शातिर चाल चलके
कहने को तो बहुत कुछ है
पर क्या फायदा
तुम तो व्यस्त हो
थाली पीटने में

©Anuj Jain
  #alone #Politics #Currentscenario #currentaffairs #idiocy