रूको मत एक क्षण भी थको मत।। के चलना है बहुत दूर तक अब से रास्ता देखकर ड़रो मत ।। हर समय एक सा नही कितने उतार-चढ़ावे है जिंदगी में ये सोच कर भविष्य से घबराओ मत।। संघर्ष ही तो जिंदगी का नाम है असफलता एक चुनौती है , बिना परिश्रम के जिंदगी के परीक्षा से हार माने मत ।।♥️ #yqdidi #yqquotes #कोराकाग़ज़ #हारजीत #हारनहींमानती #परिश्रम_सफ़लता_की_कुंजी #हिम्मत_से_हौसला_बुलंद #जिंदगी_का_सफर