Nojoto: Largest Storytelling Platform

निरंतर प्रयास करते रहना। परिस्थितियों से ना घबरान


निरंतर प्रयास करते रहना।
परिस्थितियों से ना घबराना।
जीवन में धैर्य को बनाए रखना
सफलता को सही समय पर अपनाना।
अपने लक्ष्य को समझना और निर्धारित करना।
-" Ek Soch"
अनुभव अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 👇 जिंदगी में सफलता पाने के लिए जरूरी है सही समय पर सफलता को पहचान कर पकड़ लेना। कभी-कभी हम अधिक बेहतर के चक्कर में छोटी-छोटी सफलताओं को भूलते चले जाते हैं मेरी जिंदगी ने मुझको यही सिखाया है कि जो भी सफलता आपको मिल रही है आप उसको धाम कर उसी राह में आगे बढ़ते रहिए ना कि और बेहतर के चक्कर में उसको भुला दीजिए या उसको कम आंकिए। 
मेरे साथ जिंदगी में ऐसा कई बार हुआ जिंदगी ने मुझे कई मौके दिए कि मैं सफलता के शिखर पर पहुंच सकूं परंतु कभी परिस्थितियों के कारण कभी और बेहतर कि आस के कारण हमेशा ही उनको नजरअंदाज करते रहे एक समय ऐसा भी आया कि जिंदगी इतनी तनावग्रस्त हो गई कि जिंदगी ही बेकार लगने लगी, परंतु फिर मैंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे और अंततः मुझे कामयाबी भी मिली परंतु मेरे मन मुताबिक नहीं पर मैंने जिंदगी में एक बात सीखी है की जिंदगी में सफलता सभी की जिंदगी में आती है किसी की जिंदगी में एक ही बार आती है किसी की जिंदगी में कई -कई बार आती है उसको पहचान कर उसको हासिल कर अपना मुकाम बनाना हमारे हाथ में है।

#apni_rah #apnirah_team #apnirah #apniraah  

समय सीमा- आज रात 11:59PM 8 sept2020 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Apni Rah☑️

निरंतर प्रयास करते रहना।
परिस्थितियों से ना घबराना।
जीवन में धैर्य को बनाए रखना
सफलता को सही समय पर अपनाना।
अपने लक्ष्य को समझना और निर्धारित करना।
-" Ek Soch"
अनुभव अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 👇 जिंदगी में सफलता पाने के लिए जरूरी है सही समय पर सफलता को पहचान कर पकड़ लेना। कभी-कभी हम अधिक बेहतर के चक्कर में छोटी-छोटी सफलताओं को भूलते चले जाते हैं मेरी जिंदगी ने मुझको यही सिखाया है कि जो भी सफलता आपको मिल रही है आप उसको धाम कर उसी राह में आगे बढ़ते रहिए ना कि और बेहतर के चक्कर में उसको भुला दीजिए या उसको कम आंकिए। 
मेरे साथ जिंदगी में ऐसा कई बार हुआ जिंदगी ने मुझे कई मौके दिए कि मैं सफलता के शिखर पर पहुंच सकूं परंतु कभी परिस्थितियों के कारण कभी और बेहतर कि आस के कारण हमेशा ही उनको नजरअंदाज करते रहे एक समय ऐसा भी आया कि जिंदगी इतनी तनावग्रस्त हो गई कि जिंदगी ही बेकार लगने लगी, परंतु फिर मैंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे और अंततः मुझे कामयाबी भी मिली परंतु मेरे मन मुताबिक नहीं पर मैंने जिंदगी में एक बात सीखी है की जिंदगी में सफलता सभी की जिंदगी में आती है किसी की जिंदगी में एक ही बार आती है किसी की जिंदगी में कई -कई बार आती है उसको पहचान कर उसको हासिल कर अपना मुकाम बनाना हमारे हाथ में है।

#apni_rah #apnirah_team #apnirah #apniraah  

समय सीमा- आज रात 11:59PM 8 sept2020 #YourQuoteAndMine
Collaborating with Apni Rah☑️