Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी तरह ये सफ़र मुख़्तसर गुज़र जाए, किसे बुलाएं द

किसी तरह ये सफ़र मुख़्तसर गुज़र जाए,
किसे बुलाएं दरे-दिल ये दिल किधर जाएं!

बहार आए तिरे दर पे और ठहर जाए,
करूं मैं क्या जो तेरी ज़िंदगी संवर जाए!


है तुझसे उन्स जो अब तक क़रीब है तेरे,
जो तूने मार दी ठोकर तो दिल किधर जाए!

तुझे भुलने में हरगिज़ न कोई मुश्किल हो,,
बस एक शख़्स जो मुझ सा है मुझमें मर जाए।

तमाम उम्र गवां दी इसी सफ़र में "अलीम",
मैं कैसे कह दूं मुसाफ़िर से अपने घर जाए! #yqaliem #love #safar
#uns  #musafir #ishq #umr  #aliem 

उन्स - Love, affection
किसी तरह ये सफ़र मुख़्तसर गुज़र जाए,
किसे बुलाएं दरे-दिल ये दिल किधर जाएं!

बहार आए तिरे दर पे और ठहर जाए,
करूं मैं क्या जो तेरी ज़िंदगी संवर जाए!


है तुझसे उन्स जो अब तक क़रीब है तेरे,
जो तूने मार दी ठोकर तो दिल किधर जाए!

तुझे भुलने में हरगिज़ न कोई मुश्किल हो,,
बस एक शख़्स जो मुझ सा है मुझमें मर जाए।

तमाम उम्र गवां दी इसी सफ़र में "अलीम",
मैं कैसे कह दूं मुसाफ़िर से अपने घर जाए! #yqaliem #love #safar
#uns  #musafir #ishq #umr  #aliem 

उन्स - Love, affection