Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं आया तो था, पिछले पहर तुम्हारे मोड़ तक सोचा था

मैं आया तो था, पिछले पहर तुम्हारे मोड़ तक
सोचा था बुलाएंगे,  हिचकिचाहट छोड़ कर
पर जवाब दे गई हिम्मत और लौट आए उल्टे पांव
फिर भी तुम्हें खबर हो गई, अजब कमाल हैं
तुमसे किसने कहा था, अब ये सवाल हैं ।
                           😃

©Sudhanshu Saxena
  #Identity #anonymouswriterjs