#ज़िन्दगी के रंग..🍁 कई रंगों से भरी है ये जीवन सजीली, जी लो इसे जी भर के, कोई पल न जाये खाली। 🍁 हरपल बदलती है ये जीवन हठीली, खो न जाये कभी यूँही अरमानों की भीड़ में कहीं। 🍁 रंग अनोखे इसके न खोने पाए कहीं, जी भर के जी लो इसे, बड़ी ही खूबसूरत है ज़िन्दगी। #ज़िन्दगीकेरंग #ज़िन्दगी #yqpoetry #yqhindi #suchitapandey #ज़िन्दगी के रंग..🍁 कई रंगों से भरी है ये जीवन सजीली, जी लो इसे जी भर के, कोई पल न जाये खाली। 🍁