Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए जिसमें इंस

White अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए 
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए 

जिसकी ख़ुश्बू से महक जाए पड़ोसी का भी घर 
फूल इस क़िस्म का हर सम्त खिलाया जाए 

आग बहती है यहाँ गंगा में झेलम में भी 
कोई बतलाए कहाँ जा के नहाया जाए 

प्यार का ख़ून हुआ क्यूँ ये समझने के लिए 
हर अँधेरे को उजाले में बुलाया जाए 

मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा 
मैं रहूँ भूका तो तुझ से भी न खाया जाए 

जिस्म दो होके भी दिल एक हों अपने ऐसे 
मेरा आँसू तेरी पलकों से उठाया जाए 

गीत अनमन है ग़ज़ल चुप है रुबाई है दुखी 
ऐसे माहौल में 'नीरज' को बुलाया जाए

           गोपालदास नीरज

©Nilam Agarwalla
  #गजल