सावन का मौसम और है बारिश की फुहार, राखी का त्योहार लेकर आया प्यार बेशुमार। चावल की खुशबू, केसर का श्रृँगार, राखी, तिलक, मिठाई और है खुशियों की बौछार। स्नेह का धागा राखी संग अपनों का प्यार, भाई - बहन के रिश्ते का है अनोखा संसार। प्रेम विश्वास से भरा होता है रक्षा का आधार, बहन लेती बलाएँ, भाई करता प्राण न्योछावर। भाई- बहन का सच्चा और पावन रिश्ता होता है, इस रिश्ते को सर्वोच्च मानता है खुद पालनहार। ♥️ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ Challenge-668 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।