Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी लगता है कि कुछ दिन का कष्ट है।

जब भी लगता है कि कुछ दिन का कष्ट है।                
                  फिर कुछ दिन बाद मजेदार दिन आ जायेंगे।

तभी ऊपरवाला एक फरमान जारी करके संकेत देता है

कि ये तो बुरे दिनों का ट्रेलर मात्र शूट किया है दोस्त      
          अभी पूरी फिल्म की नौटंकी शुरू होनी तो बाकी है

©Stoic Arvind
  #LifeLikeMovie
arvindtanwar3142

Stoic Arvind

New Creator
streak icon1