Nojoto: Largest Storytelling Platform

संग बैठो मेरे तो मैं जीवन वृत्तांत सकल लिख दु तुम

संग बैठो मेरे तो मैं
जीवन वृत्तांत सकल लिख दु 
तुम बिन बीत रहे जो दिन हैं 
श्वास सभी वो विफल लिख दु
तुम मिल जाओ सहज सरल जो
स्वयं, स्वयं को सफ़ल लिख दु...
बड़ी सफलता और ऊंचाई कोई नहीं है 
हल लिख दु 
तुम से तुम तक पथ हो मेरा 
बस इतना खुद का कल लिख दु 
तुम बिन जीवन रेत रेत हैं 
कहो इसे, मरुथल लिख दूं..??
व्याप्त रहो जो मुझ में ऐसे
सारी पीड़ा,निष्फल लिख दु..??
उन्नत अग्रिम प्रेम शीर्ष हैं 
अपने हित में कल लिख दु
आओ मेरे हिस्से में तो
मैं खुद को, सफ़ल लिख दूं...!!

©ashita pandey  बेबाक़ #library  लव शायरियां लव स्टोरी लव शायरी लव सैड शायरी
संग बैठो मेरे तो मैं
जीवन वृत्तांत सकल लिख दु 
तुम बिन बीत रहे जो दिन हैं 
श्वास सभी वो विफल लिख दु
तुम मिल जाओ सहज सरल जो
स्वयं, स्वयं को सफ़ल लिख दु...
बड़ी सफलता और ऊंचाई कोई नहीं है 
हल लिख दु 
तुम से तुम तक पथ हो मेरा 
बस इतना खुद का कल लिख दु 
तुम बिन जीवन रेत रेत हैं 
कहो इसे, मरुथल लिख दूं..??
व्याप्त रहो जो मुझ में ऐसे
सारी पीड़ा,निष्फल लिख दु..??
उन्नत अग्रिम प्रेम शीर्ष हैं 
अपने हित में कल लिख दु
आओ मेरे हिस्से में तो
मैं खुद को, सफ़ल लिख दूं...!!

©ashita pandey  बेबाक़ #library  लव शायरियां लव स्टोरी लव शायरी लव सैड शायरी