1999 का वो साल था, भारत माँ का लाल जब सरहद पर तेनात् था। हर जगह बस गोलियों की आवाज़ थी।। हर शहीद के तिरंगे से लिपटे बदन मे भारत माँ की चीखों की पुकार थी। पिता ने सिखाया था उसको भारत माता की रक्षा करना हमेशा बलिदान भी देना पड़े तो पीछे ना हटना बेटा। । माँ ने सिखाया था दुश्मनो का सामना आखिरी साँस तक तुम करना, पर झुक जाए सर भारत का ऐसा कभी ना होने देना।। सह गया वो हर दर्द अपने सीने पर आज्ञा माँ बाप की मानी, कसम है उसने खाई थी भारत माँ की शान है बचानी। । देशभक्ति तो उस पिता के खून मे भी समाई होगी।,जिसने तिरंगे मे लिपटी अपने बेटे की लाश उठाई होगी।। हवाओ ने भी अपनी चीखें उस वक्त सुनाई होंगी,जब शहीद जवान की पत्नी की चूड़िया तुड़वाई होंगी।। क्या कसूर था उस बेटी का जिसने पिता का साया भी नहीं देखा, एक बार तो पूछा होगा उसने क्यों थी मेरे हाथो की ऐसी रेखा।। रोई होगी उस बहन की आत्मा भी चीख चीख के जिसकी राखी अभ भाई की कलाई पर ना होगी, सूना रह जायेगा रक्षाबंधन ये बात उसके जहन मै कैसे समाई होगी। मै शत् शत् नमन करती हूँ उस भारत माँ के लाल को, जो हँस के सारा गम सह गया जान दे कर भी भारत की रक्षा करने वाला हमारी स्मृतियों मै कैद होगया । । सरहद पर तेनात् वो वीर अभ आसमान का चमकता सितारा बन गया। सरहद पर तेनात् वो वीर अभ आसमान का चमकता सितारा बन गया।। shreshtha sharma #kargilvijaydiwas #tributetooursoldiers #RealHero #proudtobeanindian #follow4followback #followforlike #shreshthasharmatruefact #MoonHiding