गुरू रविदास (रैदास) °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को, संवत 1398 में आपनें जन्म लिया। मीरा बाई, सिकंदर लोधी, राजा पीपा और राजा नागरम जैसे करोड़ों लोगों का आपनें उद्धार किया। आप ही वो गुरुवर रैदास जी ही हैं, जिन्होंने "मन चंगा तो कठौती में गंगा" का उपदेश दिया। -Rekha Sharma #Ravidas_Jayanti