Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो छोड़ते हैं उन गलियों को जहां सुकून नहीं है बना

चलो छोड़ते हैं उन गलियों को जहां सुकून नहीं है
बना लेते हैं दूरियां उनसे जिनमे रूह नहीं है
कब तक सहते हम उनके जुल्मों को 
कब तक लड़ते हम अपने हक को
इन गलियों में हम रहम ढूंढते रह गए
हर पहर हम घुटन महसूस करते रह गए
सुबह से लेकर शाम तक हम
 इन गलियों को सोचते रह गए
बहुत हुआ अब हमने इरादा कर लिया 
इन गलियों को छोड़ना ही सही समझ लिया ......

©NISHA DHURVEY #Yaari #galiyan
चलो छोड़ते हैं उन गलियों को जहां सुकून नहीं है
बना लेते हैं दूरियां उनसे जिनमे रूह नहीं है
कब तक सहते हम उनके जुल्मों को 
कब तक लड़ते हम अपने हक को
इन गलियों में हम रहम ढूंढते रह गए
हर पहर हम घुटन महसूस करते रह गए
सुबह से लेकर शाम तक हम
 इन गलियों को सोचते रह गए
बहुत हुआ अब हमने इरादा कर लिया 
इन गलियों को छोड़ना ही सही समझ लिया ......

©NISHA DHURVEY #Yaari #galiyan
nishadhurvey4935

NISHA DHURVEY

New Creator
streak icon1