Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र के इस मोड़ पर काफ़ी कुछ स्पष्ट होने लगे हैं वर्

उम्र के इस मोड़ पर
काफ़ी कुछ स्पष्ट होने लगे हैं
वर्तमान जीवन के
आसपास के अनुभव
आज मैं बीता हुआ कल
नहीं सोच रहा
और भविष्य के लिए
वैसी गंभीरता भी नहीं आई है
वर्तमान में जी रहा हूँ
हाँ, आज का सच तो ये है
कि किसी ना किसी तरह
मन को कष्ट मिलता ही है
और अब मानसिक कष्ट को महसूस कर
खुद को आँसू बहाने से रोक नहीं पाता हूँ
वजह सिर्फ ये कि कोई मेरी जगह सोचता नहीं
आज मन पर एक छोटा सा दबाव भी
पहाड़ हो जाता है
अब तो अपनी इच्छाओं का दमन करने लगा हूँ
वैसी तो कोई इच्छाएं भी नहीं हैं मेरी
सिर्फ इतनी कि कुछ खास समय
कुछ करने की चाहत नहीं होती
लेकिन यही मेरा सबसे बड़ा दोष है इन दिनों..... 
July 1990 My Academics & dark days 
#पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi
उम्र के इस मोड़ पर
काफ़ी कुछ स्पष्ट होने लगे हैं
वर्तमान जीवन के
आसपास के अनुभव
आज मैं बीता हुआ कल
नहीं सोच रहा
और भविष्य के लिए
वैसी गंभीरता भी नहीं आई है
वर्तमान में जी रहा हूँ
हाँ, आज का सच तो ये है
कि किसी ना किसी तरह
मन को कष्ट मिलता ही है
और अब मानसिक कष्ट को महसूस कर
खुद को आँसू बहाने से रोक नहीं पाता हूँ
वजह सिर्फ ये कि कोई मेरी जगह सोचता नहीं
आज मन पर एक छोटा सा दबाव भी
पहाड़ हो जाता है
अब तो अपनी इच्छाओं का दमन करने लगा हूँ
वैसी तो कोई इच्छाएं भी नहीं हैं मेरी
सिर्फ इतनी कि कुछ खास समय
कुछ करने की चाहत नहीं होती
लेकिन यही मेरा सबसे बड़ा दोष है इन दिनों..... 
July 1990 My Academics & dark days 
#पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator