कुछ के अपने दूर हो रहे हैं तो कुछ अपनो से दूर हो रहे हैं, इंसान अपने सजाये हुए हर सपनो से दूर हो रहे हैं, ना दवा काम आ रही न दुआ काम आ रही खुदा के द्वारा दी गई वो मुफ्त की हवा काम आ रही, इसी हवा की होड़ में लोग इस कदर जी हुज़ूर हो रहे हैं, अपने बनाये हुए आशियाने तक को बेचने को लोग मजबूर हो रहे हैं, इंसान अपने सजाये हुए हर सपनो से दूर हो रहे हैं, कुछ के अपने दूर हो रहे हैं तो कुछ अपनो से दूर हो रहे हैं..... 🙏 ©Ishu Gaur #stay_home_stay_safe #Nojoto #nojotohindi #nojotoshayari #ishu_gaur