Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रात नहीं बीती तेरे यादो के बिना हर पल तेरी याद

 एक रात नहीं बीती तेरे यादो के बिना
हर पल तेरी यादों में मरता हु 
मैं मौन हु पर पर तेरी यादों में दिल बेचैन हैं
नहीं रास आती हैं जिंदगी तेरे बिना
एक रात नहीं बीती तेरे यादो के बिना
जो तेरी यादों में आंसू ना बहाये हो
तेरे बिन ये जिंदगी सुना सुना लगता है
चाह के भी तेरी याद को भुला नहीं पाता हूँ
मौत से भी बद्तर ये जिंदगी हैं

©गर्ग अभिराज ठाकुर
  #yqbaba #यदि_याद_न_हो #yqdidihindi #love❤ #nojofamily #nonfictional #midnightthought #yqlove_feelings_emotions #Dard_e_dil #dard💔