Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *~* मैं कभी बता ना पाया उसे !! *~* मैं कभी

White *~* मैं कभी बता ना पाया उसे !! *~*

मैं कभी बता ना पाया उसे!! 
    कि उसकी वो छोटी-छोटी बातें 
कितनी पसंद थी मुझे...।    

मैं कभी बता ना पाया उसे !!
          कि वो मेरी हर बातो पर रूठ जाती थी
 तो कितनी पसंद थी मुझे...।  

मैं कभी बता ना पाया उसे !! 
       कि उसकी मुस्कुराहट, उसका चेहरा 
सब कुछ एक तरफ ,पर.       
               उसकी वो आंखें कितनी पसंद थी मुझे...।

मैं कभी बता ना पाया उसे!!  
       कि उसके साथ हर रात को जगना   
 उससे बात करना और उसकी. 
           आवाज सुनना कितना पसंद था मुझे...।

       और जब जुदा हुआ उससे तो जाना, 
                 उसका मेरे पास. होना सुकून सा लगता था।
               पर ये बाते मैं कभी बता ना पाया उसे...!!
...🥀💔🥺...

©Ak.writer_2.0
  मैं कभी बता ना पाया उसे!! 
#weather_today #sad_emotional_shayries #miss_u #alone_quotes   Munni  khushi meena ji  Surbhi Awasthi  Anshu writer  sakshi Pandey  Ñãdãñ•√