यदि आप अपने निर्णय गुजरती हुई विवशताओं के आधार पर लेते हैं तब जीवन के कई साल गुजरने के बाद पीछे मुड़कर देखने पर आपके चुनाव खुद अनुचित लगने लगेंगे, पश्चात्ताप की अग्नि में जलेंगे; इसलिए जो भी उचित है, किसी का भी अहित न हो रहा हो और जिसमें दूरदर्शिता हो वही निर्णय लीजिये। #vedsatwa #wellness #wellness_dimensions @अंग्रेजी नववर्ष की प्रतीक्षा में ! ©uvsays #uvsays #HappyNewYear