Unsplash आप सबको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए उपयोगी बात बता रहा हूं इस बात को आप सब लोग जानते हो मनुष्य का शरीर बार-बार नहीं मिलता जबकि आत्मा सिर्फ मनुष्य के शरीर में ही रहती है इसके बावजूद भी आप ऐसा समझते हैं की फिर फिर यह शरीर वापस आता है ऐसा नहीं है क्योंकि शरीर की संरचना बहुत वस्तुओं से और पांच तत्वों के वह दो जीवो के मिलन के बाद मनुष्य शरीर बनता है इसलिए मैं बार-बार आप सभी को यह संदेश देता हूं जो जीवन इस समय आपके पास है इस जीवन में भरपूर हर्षोल्लास और आनंद सुख आनंद और जिसमें आपको खुद को खुद में आनंद की अनुभूति होने लग जाए ऐसा जीवन जीने की कोशिश करो ©Rajinder singh bhati #library आपके लिए उपयोगी बात