बेहतर नहीं उलझनों में वक्त गवाना गांठो से रस्ता तो सिधा हो जायेगा , और जिन रिश्तों में बंधी है गांठे , अब उनसे कौन धोखा खायेगा । जीवन का सार इसी में है मेरे यार ये जीवन बहुत है लम्बा , मंजिल पर निशाना साधो , रस्तो पर तो, सारा जहान पत्थर गिरायेगा । तनहा शायर हूँ-यश . ©Tanha Shayar hu Yash #यशपालसेजवाल #हरिवंशरायबच्चन #tanhashayarhu #tanhavichar #tanhashayari #shayri #dawnn