एक पल वो था जिंदगी का नहीं था कोई अपना इस जहां में जब हमने खोया अपना सहारा जो दिया था ईश्वर ने भेज बना माता पिता जो दर्द वक्त ने महसूस कराया उस वक्त किसी तरह संभलते संभलते मजबूत बन अपने कष्ट से खुद को उबारा उस वक्त समझ आया कोई भी नहीं दुनिया में अपना सब सुख के साथी दुःख में क्या अपना क्या पराया।। संभलते-संभलते... #संभलते #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi