तेरे बगैर मेरे दिल में उदासी सी छाई रहती है, तू नहीं होता है तो दिल में तन्हाई सी रहती है। कोई इस बेचैन और बेकरार दिल की दवा तो बता दो, तेरे बगैर तो मेरे लिए महफिल में भी तन्हाई सी रहती है। 🌝प्रतियोगिता- 212🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"उदासी"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I