Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा होता यदि मैं बूँद बन जाता ग्रीष्म ऋतु में भ

अच्छा होता यदि मैं बूँद बन जाता 
ग्रीष्म ऋतु में भाप बन उड़ जाता 
बादल बन कर दूर दूर तक जाता 
सीपी में गिर कर मोती बन जाता 
वर्षा ऋतु में अमृत जल बरसाता 
कृषक के चेहरे पर मुस्कान लाता 
खेत में हर तरह की फसलें उगाता 
प्रियतमा को प्रियतम से मिलवाता 
कभी मैं बच्चे की पुकार बन जाता 
आँखों में माँ की ममता दिखलाता 
कहीं एक भी पौधा न कुम्हलाता 
किसी जीव जन्तु की प्यास बुझाता 
समुद्र में गिर कर मैं एक हो जाता 
भले ही मैं बिल्कुल छोटा सा होता 
परन्तु मेरा जीवन काम तो आता 
अच्छा होता यदि मैं बूँद बन जाता  #droplet
अच्छा होता यदि मैं बूँद बन जाता 
ग्रीष्म ऋतु में भाप बन उड़ जाता 
बादल बन कर दूर दूर तक जाता 
सीपी में गिर कर मोती बन जाता 
वर्षा ऋतु में अमृत जल बरसाता 
कृषक के चेहरे पर मुस्कान लाता 
खेत में हर तरह की फसलें उगाता 
प्रियतमा को प्रियतम से मिलवाता 
कभी मैं बच्चे की पुकार बन जाता 
आँखों में माँ की ममता दिखलाता 
कहीं एक भी पौधा न कुम्हलाता 
किसी जीव जन्तु की प्यास बुझाता 
समुद्र में गिर कर मैं एक हो जाता 
भले ही मैं बिल्कुल छोटा सा होता 
परन्तु मेरा जीवन काम तो आता 
अच्छा होता यदि मैं बूँद बन जाता  #droplet