Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मैं करता खुद का बखान हूँ। राजेन्द्र प्रसाद

आज मैं  करता खुद  का  बखान  हूँ।
राजेन्द्र  प्रसाद  का मैं जन्म स्थान हूँ।
यहाँ रहता मैं हिन्दू मुसलमान हूँ
हाँ मैं सीवान हूँ

शुक्ल टोली  हनुमान मंदिर  मैं शान हूँ।
बाबा  मेहन्द्रनाथ  का  मैं  धाम हूँ।
बड़ी मस्जिद  का मैं  अजान हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

तेलहट्टा,मकदूम सराय गलियां तमाम हूँ।
शाम का खुबशुरत मैं  गांधी  मैदान हूँ।
वी मार्ट और विशाल का परिधान हूँ
हाँ मैं सीवान हूँ।

भोला  चाय  की बमशहूर मैं  दुकान हूँ।
दरबार  समोसा  चाट  लाजवाब हूँ।
अपूर्वा व अन्नपूर्णा का मिठास हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

बाबुनियाँ  मोड़,थाना  रोड का  जाम हूँ।
श्रीनगर के शोरगुल,ललित बस्टेण्ड हूँ।
स्टेशन का मैं व्यस्त पलटफॉर्म हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

महादेवा,रामराज्य कोचिंग का मैं खान हूँ।
डॉन बोस्को व महिवीरी का मैं ज्ञान हूँ।
कोचिंग की भागदौड़ में परेशान हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ
 #bihar #bihari #siwan
आज मैं  करता खुद  का  बखान  हूँ।
राजेन्द्र  प्रसाद  का मैं जन्म स्थान हूँ।
यहाँ रहता मैं हिन्दू मुसलमान हूँ
हाँ मैं सीवान हूँ

शुक्ल टोली  हनुमान मंदिर  मैं शान हूँ।
बाबा  मेहन्द्रनाथ  का  मैं  धाम हूँ।
बड़ी मस्जिद  का मैं  अजान हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

तेलहट्टा,मकदूम सराय गलियां तमाम हूँ।
शाम का खुबशुरत मैं  गांधी  मैदान हूँ।
वी मार्ट और विशाल का परिधान हूँ
हाँ मैं सीवान हूँ।

भोला  चाय  की बमशहूर मैं  दुकान हूँ।
दरबार  समोसा  चाट  लाजवाब हूँ।
अपूर्वा व अन्नपूर्णा का मिठास हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

बाबुनियाँ  मोड़,थाना  रोड का  जाम हूँ।
श्रीनगर के शोरगुल,ललित बस्टेण्ड हूँ।
स्टेशन का मैं व्यस्त पलटफॉर्म हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ।

महादेवा,रामराज्य कोचिंग का मैं खान हूँ।
डॉन बोस्को व महिवीरी का मैं ज्ञान हूँ।
कोचिंग की भागदौड़ में परेशान हूँ।
हाँ मैं सीवान हूँ
 #bihar #bihari #siwan