जो तुम ना कहती हो वो तुम्हारी आँखे कह देती है बिना बोले ही प्यार के नग्मे सुना देती है मग्न हो जाते हैं इन नगमों की सरगम पर हम जो अनकही बात भी इशारों में बता देती है पलकों में ख्वाब तुम्हारा देखते है हम तो नींद को भी आँख से पराया कर देती है हमारी आँखो में बूंदे गम की हो तो तुम्हारी आँखो की गुस्ताखीया हमे उसी पल हसाँ देती है ~~Dimple Panchal #नशीली आँखे