Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तुम ना कहती हो वो तुम्हारी आँखे कह देती है बिना

जो तुम ना कहती हो वो तुम्हारी आँखे कह देती है
बिना बोले ही प्यार के नग्मे सुना देती है
मग्न हो जाते हैं इन नगमों की सरगम पर हम 
जो अनकही बात भी इशारों में बता देती है

पलकों में ख्वाब तुम्हारा देखते है हम तो 
नींद को भी आँख से पराया कर देती है 
हमारी आँखो में बूंदे गम की हो तो 
तुम्हारी आँखो की गुस्ताखीया हमे उसी पल हसाँ देती है 

~~Dimple Panchal #नशीली आँखे
जो तुम ना कहती हो वो तुम्हारी आँखे कह देती है
बिना बोले ही प्यार के नग्मे सुना देती है
मग्न हो जाते हैं इन नगमों की सरगम पर हम 
जो अनकही बात भी इशारों में बता देती है

पलकों में ख्वाब तुम्हारा देखते है हम तो 
नींद को भी आँख से पराया कर देती है 
हमारी आँखो में बूंदे गम की हो तो 
तुम्हारी आँखो की गुस्ताखीया हमे उसी पल हसाँ देती है 

~~Dimple Panchal #नशीली आँखे
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator