दिल कहीं ना लगे तो चले आइये, क्यों गये दूर हमसे चले आइये, याद आते रहे कैफ़ के पल हमें, मेरी जान आइये अब चले आइये, ना ही मीरा कहा न ही राधा हुई, जो भी हो आप मेरे चले आइये, जो गुज़ारे हुए साथ में पल कभी, उन पलों को सजाने चले आइये, रूठ जाऊँगा मैं तुम न आये अगर, बस मुझे ही मनाने चले आइये, नाम सानू मिरा तुम मुक़म्मल करो, इन लबों से बुलाने चले आइये। दिल कही ना #yqdidi #yqhindi #yqhindikavita #hindi