Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी दिल स

पल्लव की डायरी
दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी
दिल सियासतों से टूट रहा है
मूल समस्याये पीछे छूटी
जहर सम्पदाय का फैल रहा है
भूमाफिया जैसी लगती सरकारे
बुलडोजरों से नेस्तनाबूद जमीनों को
अबैध बताकर किया जा रहा है
बड़ा दिल रखने वाली दिल्ली को
दायरे में सिमटकर रहना सिखाया जा रहा है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी
पल्लव की डायरी
दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी
दिल सियासतों से टूट रहा है
मूल समस्याये पीछे छूटी
जहर सम्पदाय का फैल रहा है
भूमाफिया जैसी लगती सरकारे
बुलडोजरों से नेस्तनाबूद जमीनों को
अबैध बताकर किया जा रहा है
बड़ा दिल रखने वाली दिल्ली को
दायरे में सिमटकर रहना सिखाया जा रहा है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी