वक्त मिले तो कभी हमें भी याद कर लेना, आज कल तेरी यादों में मैं बीमार सा रहने लगा हूं। क्या करूं तड़पता रहता है दिल तेरी एक झलक पाने के खातिर, इसलिए तेरे दीदार के खातिर मैं तेरा हर पल इंतजार करने लगा हूं।। ©Manish Singh तेरे दीदार के खातिर हर पल तेरा इंतजार करने लगा.... #दीदार #इंतजार #ख्वाहिश