Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ, सत्तर सालों तक झुलसता हिन्दुस्तान देखा है, आ

हाँ,  सत्तर सालों तक झुलसता हिन्दुस्तान देखा है,
आपस मे झगड़ता हिन्दू मुसलमान देखा है,
अपने देश को कोसता आम इंसान देखा है ।
पढ़ लिखकर विदेश जाता जवान देखा है, 
माता पिता का इंतजार में बेचैन आँगन देखा है।
नदियों में बहता कूड़ेदान देखा है,
गरीबी से सिसकता किसान देखा है ।
आरक्षण से जूझता छात्र देखा,
बीमारियोंसे लड़ता परिवार देखा है ।
पर इन ऑखों ने स्वप्न एक महान देखा है , 
मैंने बदलता हुआ हिंदुस्तान देखा है ।
जहा न मन मुटाव,  द्वेष, आरक्षण,  गरीबी, 
जात पात, धर्म और न कोई गंदगी, 
हरी भरी फसलों से लहलहाता,
 मैने हिंदुस्तान देखा है ।। 


 My India 

#vision #india #yqpatriotism #yqnation #yqdidi #yqdiary #yqtales #yqhindi
हाँ,  सत्तर सालों तक झुलसता हिन्दुस्तान देखा है,
आपस मे झगड़ता हिन्दू मुसलमान देखा है,
अपने देश को कोसता आम इंसान देखा है ।
पढ़ लिखकर विदेश जाता जवान देखा है, 
माता पिता का इंतजार में बेचैन आँगन देखा है।
नदियों में बहता कूड़ेदान देखा है,
गरीबी से सिसकता किसान देखा है ।
आरक्षण से जूझता छात्र देखा,
बीमारियोंसे लड़ता परिवार देखा है ।
पर इन ऑखों ने स्वप्न एक महान देखा है , 
मैंने बदलता हुआ हिंदुस्तान देखा है ।
जहा न मन मुटाव,  द्वेष, आरक्षण,  गरीबी, 
जात पात, धर्म और न कोई गंदगी, 
हरी भरी फसलों से लहलहाता,
 मैने हिंदुस्तान देखा है ।। 


 My India 

#vision #india #yqpatriotism #yqnation #yqdidi #yqdiary #yqtales #yqhindi